नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो की एंट्री से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सभी कंपनियों के लिए अपने कस्टमर्स को बनाए रखना और नए कस्टमर्स को जोड़ना एक बड़ी मुश्किल बनता जा रहा है. डेटा की इस वॉर में बने रहने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने फ्री कॉल और सस्ते 4G डेटा की लहर शुरु की है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अपनी फ्री सर्विस खत्म करके जियो ने प्राइम मेंबरशिप प्लान शुरु किया है. इसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां अनलिमिटेड कॉल और सस्ता डेटा प्लान ऑफर कर रही है. पिछले 15 दिनों में वोडाफोन ,एयरटेल , जियो और आईडिया ने नया टैरिफ प्लान जियो को टक्कर देने के लिए उतारा है. इस प्लान के बारे में आइए जानते हैं
जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफरः जियो यूजर्स 31 मार्च तक MyJio एप या jio.com पर जा कर 99 रुपये के भुगतान के साथ जियो प्राइम मेंबर बन सकते हैं. 99 रुपये की ये मेंबरशिप एक साल तक के लिए वैलिड होगी यानी 1 अप्रैल 2018 तक आप जियो के प्राइम मेंबर बने रहेंगे. और इसके बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त होगा. रोमिग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हीडेन चार्ज होगा.’
एयरेटल 345 रु. प्लानः भारती एयरटेल जियो के प्राइम प्लान को टक्कर देने के लिए नया प्लान उतारा है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी 4G डेटा दिया जाएगा इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. एयरटेल ने इस प्लान की कीमत 345 रुपये रखे हैं. इस प्लान में कस्टमर को 500एमबी डेटा दिन में और 500 एमबी डेटा रात में मिलेगा. इसकी वैलिडीटी 28 दिनों के लिए हैं. ये ऑफर 31 मार्च तक 4G यूजर ले सकते हैं. 31 मार्च से पहले ये ऑफर लेने वाले यूजर्स 345 रुपये कीमत देकर अगले 11 महीने ये प्लान पा सकते हैं.
एयरटेल 145 रु. प्लानः इससे पहले कंपनी ने 145 रुपये का प्लान उतारा है, जिसमें एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और एयरटेल टू एयरटेल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
वोडाफोन 346 रुपये ऑफरः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया टैरिफ प्लान ऑफर किया है. जिसमें यूजर्स को 346 महीने की दर पर 1GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होगी. जियो से एक कदम आगे बढ़ कर कंपनी सभी यूजर्स के लिए ये ऑफर लाई है. जियो की तरह ये प्राइम सेगमेंट मेंबर्स के लिए नहीं होगा.
आईडिया सेल्यूलर का 346 रु. प्लानः आईडिया सेल्युलर ने सस्ती कीमत के साथ डेटा टैरिफ पैक का ऐलान किया है. जिसमें 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी. इस प्लान में हर दिन के लिए डेटा लिमिट दी गई है. इसके तहत यूजर 500MB/हर दिन
डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि ये साफ नहीं है कि आईडिया अपने कुछ खास यूजर्स को ये टैरिफ प्लान दे रहा है या सभी यूजर्स के लिए ये उपलब्ध होगा.