नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के यूजर्स की प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म होने जा रही है. प्राइम मेंबरशिप के जरिए यूजर्स को कई तरह के ऑफर और स्पेशल प्लान दिए जाते रहे हैं. अप्रैल 2017 में जियो ने यूजर्स के लिए 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप पाने का मौका दिया. ये मेंबरशिप 31 मार्च 2018 यानी एक साल की वैलिडिटी के लिए उतारी गई. अब जब ये ऑफर कल खत्म हो रहा है तो हर जियो यूजर के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कल के बाद क्या होगा? रिलायंस जियो की ओर से अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर क्या अकटलें लगाई जा रही हैं ये जानिए.


क्या नए ऑफर दे सकती है कंपनी?


ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी प्राइम मेंबरशिप ऑफर को एक्सटेंड यानी बढ़ा सकती है. दूसरी अटकलें ये भी हैं कि कंपनी इस प्राइम सर्विस ऑफर को ही खत्म कर दे और इसके बदले 99 रुपये में मिलने वाली ये सर्विस फ्री कर दें.


इसके अलावा उम्मीद ये भी कि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नया, सस्ता और नए ऑफर्स वाला प्लान उतार सकता है. हालांकि अबतक कंपनी की ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. प्राइम मेंबरशिप खत्म होने के बाद कंपनी का नया दांव क्या होगा इसका सभी को इंतजार है.


कल से जियो यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?


कई तरह के टैरिफ प्लान, एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट और जियो एप सूट्स की फ्री एक्सेस सहित कई प्लान जियो यूजर्स को दिए जाते रहे हैं. इस ऑफर के साथ ही प्राइम मेंबर्स को मिलने वाले कई डेटा प्लान और बेनेफिट भी खत्म हो जाएंगे. जियो के प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों ही कस्टमर्स को प्राइम मेंबर होने पर कौन-कौन से स्पेशल प्लान मिलते हैं यहां जानिए.


जियो के शैशे प्लानः जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शैशे पैक उतारा था. जिसमें 19 रुपये से लेकर 52 रुपये तक के प्लान शामिल किए गए हैं. इसमें 0.15 जीबी से लेकर 1.5 जीबी तक डेटा दिया जाता है. और इनकी वैलिडिटी एक दिन से लेकर सात दिनों तक होती है.


जियो के 1.5 जीबी/हर दिन प्लानः इस कैटेगरी में जियो ने 149 रू., 349 रू., 399 रू. और 449 रू. के प्लान उतारे. ये सभी प्लान 1.5 जीबी डेटा के साथ आते हैं. इन प्लान की वैलिडिटी उन्हें एक-दूसरे से अलग करती है. मसलन 149 रूपये वाला प्लान 28 दिनों तक के लिए आता है जिसमें कुल 42 जीबी डेटा मिलता है. 349 रुपये और 399 रूपये वाला प्लान 70 दिनों और 84 दिनों के लिए आता है. जिसमें क्रमशः 105 जीबी डेटा और 126 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही 136 जीबी डेटा 449 रू. में दिया जा रहा है. जो 91 दिनों के लिए आता है.


2 जीबी डेटा हर दिन वाला प्लानः 198 रुपये में 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. जो 28 दिन के लिए आता है. इस प्लान में 56 जीबी डेटा दिया जाता है. 398 रुपये वाला प्लान 70 दिन और 448 वाला प्लान 84 दिन के लिए आता है. जिसमें 140 जीबी और 168 जीबी डेटा दिया जाता है.


3GB/4GB/5GB हर दिन वाले प्लानः 4 जीबी डेटा हर दिन यूजर्स को दिया जा रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है. 28 दिन की वैलिडिटी वाला ये प्लान 100 मैसेज हर दिन ग्राहक को देता है. 299 रुपये में 28 दिन तक 3 जीबी डेटा हर दिन होता है. 799 रुपये वाला प्लान 5 जीबी डेटा हर दिन के साथ आता है. ये प्लान 28 दिन के लिए आते हैं.