नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप प्लान को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. कंपनी ने एलान किया है कि मार्च 2019 तक जियो के ग्राहकों को फ्री प्राइम मेंबर सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसबार ग्राहकों को मेंबरशिप के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा, ये बिलकुल फ्री होगा.
प्राइम मेंबर्स को जियो टीवी, जियो म्यूजिक सहित एप्स सूट्स की फ्री एक्सेस दी जाती है. इसके साथ ही कंपनी सालभर अपने इन मेंबर्स के लिए खास और सस्ते टैरिफ प्लान, कैशबैक, एडिशनल फ्री डेटा ऑफर देती है. कुल मिलाकर जियो के प्राइम यूजर्स को साधारण यूजर्स के मुकाबले कई फायदे मिलते हैं. अगर आप अब तक जियो के प्राइम मेंबर रहे हैं और आपको लग रहा है कि ये एकसाल का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑटोमैटिक आपके नंबर पर हो जाएगा तो आप गलत हैं. एक साल की फ्री प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए मैनुअली क्लेम करना होगा. अगर आपने अब तक मेंबरशिप रिन्यू नहीं की है तो अभी करें.
कैसे पाएं फ्री प्राइम मेंबरशिप?
- अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल MyJio एप खोलें जहां प्राइम यूजर्स को एक मेंबरशिप एक्सटेंशन का बैनर मिलेगा.
- इस बैनर पर गेट नाऊ के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके प्लान प्राइम मेंबरशिप रिन्यू करने का मैसेज आ जाएगा
- जिस नंबर से आप एप पर रजिस्टर होंगे. उस नंबर पर ये सर्विस एक साल के लिए रिन्यू हो जाएगा.
- अगर आपने MyJio एप खोली और आपको ये बैनर नजर नहीं आ रहा है तो एप को बंद करें. इस एप पर दोबारा लॉग-इन करें.
- दोबारा लॉग-इन करने पर एप खुलते ही मेंबरशिप एक्टेंशन का बैनर नजर आएगा. इस पर क्लिक करके बताए गए स्टेप फॉलो करें आप अगले एक साल तक का एक्सटेंशन पा सकेंगे.
इस ऑफर के साथ जियो के मौजूदा प्राइम यूजर मार्च 2019 तक प्राइम मेंबर बने रहेंगे औऱ खास बात ये है कि उन्हें ये सुविधा फ्री में मिलेगी. वहीं जियो के नए यूजर्स 99 रुपये भुगतान करके प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.
आपको बता दें कि 31 मार्च 2018 प्राइम मेंबरशिप खत्म होने की तारीख थी ऐसे में जियो यूजर्स को कंपनी के ऩए ऑफर का इंतजार था. हर यूजर के मन में जियो की मेंबरशिप खत्म होने बाद आगे क्या होगा यही सवाल था. कंपनी ने ऑफर खत्म होने के एक दिन पहले ही बोनांजा ऑफर का ऐलान कर दिया.