नई दिल्ली: इंडियन टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो से जुड़ने वाले यूजर्स में कमी देखने को मिली है. ट्राई ने हर महीने टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ने वाले यूजर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें पहले की तुलना में जियो से जुड़ने वाले यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है.
आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2017 के बाद जियो की फ्री सेवाएं खत्म हो गई थीं. जियो ने अपने 'समर सरप्राइज ऑफर' को बंद करने का ऐलान करने के बाद 'धन धना धन' ऑफर पेश किया था. इस ऑफर में यूजर्स को जियो की सेवाओं का लाभ लेने के लिए 309 रुपए का रीचार्ज करवाने के शर्त रखी गई थी.
ट्राई की तरफ से जारी की गई लिस्ट में मार्च महीने में करीब 58 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं. जियो इस नंबर के साथ अब देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. जबकि कंपनी के साथ फरवरी के महीने में करीब 1.2 करोड़ नए यूजर्स जुड़े थे.
मार्च महीने में नए यूजर्स के मामले में जियो के बाद एयरटेल का नंबर आता है, जिसके साथ मार्च महीने में 30 लाख नए यूजर्स जुड़े. आइडिया के साथ मार्च महीने में 20 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं जबकि बीएसएनएल के साथ भी करीब 20 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं. वोडाफोन के साथ मार्च महीने में करीब 18 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं.
आपको बता दें कि जियो की शुरुआत पिछले साल 5 सितंबर 2016 को हुई थी. जियो सबसे कम समय में 10 करोड़ यूजर्स जुड़ने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी थी. जियो की तरफ से 15 अप्रैल तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं मुहैया करवाई गई है. इन सेवाओं को जारी रखने के लिए यूजर्स को अब 309 रुपए का रीचार्ज करवाना पड़ रहा इसी कारण जियो से जुड़ने वाले यूजर्स की संख्या में यह कमी आई है.