नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की मार्च 2019 में खत्म चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7% बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.


चौथी तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की ऑपरेशनल इनकम 55.8 फीसदी बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये रही थी. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 2964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 723 करोड़ रुपये था.


मार्च तिमाही में कंपनी का टैक्स पूर्व मुनाफा 2585 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष के लिए 8,704 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का ऑपरेशनल रेवेन्यू 92.7 फीसदी बढ़कर 38,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपये था.


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजे, मुनाफा 9.8% बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर


छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस का दावा- BJP विधायक की हत्या का मास्टरमाइंड ढेर


मध्य प्रदेशः कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक


क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव? राहुल गांधी ने न इनकार किया न इकरार


दिल्ली में BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया