जियो नहीं लॉन्च करेगा DTH सर्विस, ये है वजह
लंबे वक्त से खबर थी कि रिलायंस जियो अपनी DTH सेवा जल्द शुरु करने वाला है लेकिन अब खबर है कि जियो DTH सर्विस लॉन्च नहीं करेगा.
नई दिल्लीः साल 2016 में लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. कंपनी ने लॉन्च ऑफर में 6 महीने के लिए यूजर्स को फ्री डेटा और कॉल मुहैया कराई. इसके साथ ही जियो के बाकी इंडस्ट्री में दस्तक देने की अटकलें जोरों पर है. लंबे वक्त से खबर थी कि रिलायंस जियो अपनी DTH सेवा जल्द शुरु करने वाला है लेकिन अब खबर है कि जियो DTH सर्विस लॉन्च नहीं करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से DTH सर्विस नहीं लान्च करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला इस लिए लिया गया है क्योंकि इस सर्विस के लॉन्च होने से पहले ही इसे लेकर कई तरह के स्कैम चलाए जा रहे हैं. हाल ही में एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें '10 रुपये में जियो दे रहा पहले 1000 कस्टमर्स को आजीवन डीटीएच फ्री आज ही कीजिए रजिस्ट्रेशन' ये दावा किया जा रहा था. यहां तक की हैकर्स ने Jio.com जैसी दिखने वाली एक स्पैम वेबसाइट http://jiodevices.online/Booknow का लिंक दिया. इस वेबसाइट लिंक के जरिए यूजर्स की जानकारियां चुराई जा रही थी.
इससे पहले भी जियो DTH की एक कथित तस्वीर सामने आ चुकी है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि जियो 360 टीवी चैनल मुहैया कराएगा जिसमें से 50 से 60 चैनल HD में होंगे.