नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस और डायरेक्ट टू होम सर्विस पर काम कर रहा है और इन्हें लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. अब खबर है कि रिलायंस जियो जल्द अपनी नई सर्विस शुरु करने वाला है और इसका नाम होगा JioHomeTV  . कंपनी  JioHomeTV सर्विस पर काम कर रही है.


TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक JioHomeTV में यूजर्स को 200 एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) और एचडी (हाई डेफिनेशन) चैनल दिए जाएंगे. इनकी कीमत 400 रुपये से शुरु होगी. ये प्लान ऑफिशियल MyJio एप में लिस्ट किया गया है. रिलायंस जियो की ओर से ये नहीं साफ किया गया है कि JioHomeTV कंपनी की डीटीएच सर्विस का रिप्लेसमेंट है या ये कंपनी की नई सर्विस है. हालांकि कंपनी ने अबतक इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.


JioHomeTV एक एनहेंस मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्ट मल्टीकास्ट eMBMS सर्विस होगी. ये एक हाइब्रिड टेक्नॉलजी है जिसका इस्तेमाल कई टीवी चैनल करते हैं. ये कई अलग-अलग तरह के ब्रॉडकास्टिंग आर्किटेक्चर को मिलाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो जियो आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी ये ब्रॉडकास्ट सर्विस यूजर्स के लिए लाइव करेगा.