नई दिल्ली: रिलायंस जियो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को मार्केट में टक्कर देने के लिए रोजाना कुछ नया कर रहा है. जिसमें यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान, जियोफाई और जियोफाइबर जैसी चीजें शामिल हैं. रिलायंस जियो ने अब पेमेंट के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ हाथ मिला लिया है. ये कदम डिजिटल बैंकिंग के लिए उठाया गया है. रिलांयस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कहा कि उसकी दूरसंचार सहयोगी कंपनी जियो ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ अपनी डिजिटल भागीदारी को मजबूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.


इस सर्विस के लिए SBI ने एक डिजिटल बैंकिंग एप भी लॉन्च किया है जिसका नाम YONO (you only need one) है. इस एप की मदद से ही लोगों को सर्विस दिया जाएगा. जिससे एसबीआई से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल कस्टमर्स जुड़ेंगे. एसबीआई के Yono एप को MyJio का सपोर्ट मिलेगा. एसबीआई योनो के अलावा, माईजियो एसबीआई की दूसरे वित्तीय सेवाओं को भी एक साथ लाएगा.


एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि वो अपने पसंदीदा सहयोगी के रूप में जियो को जोड़ेगी और जियो के ग्राहकों को अतिरिक्त लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे, साथ में एसबीआई अपने नेटवर्क और कनेक्टिविटी समाधान भी जियो को मुहैया कराएगी. स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने संयुक्त बयान में कहा, ‘हम जियो के साथ भागीदारी से उत्साहित हैं. तालमेल के सभी क्षेत्र दोनों के लिए लाभदायक हैं और इससे एसबीआई के ग्राहकों के लिए डिजिटल सेवाएं बेहतर होंगी.’ आपको बता दें कि SBI Yono पर डिजिटल सेविंग अकाउंट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.


जियो के फोन एसबीआई ग्राहकों को विशेष ऑफर्स पर उपलब्ध होंगे. इस भागीदारी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, 'एसबीआई का ग्राहक आधार विश्व स्तर पर बेजोड़ है और जियो अपने सुपीरियर नेटवर्क और प्लेटफार्म के साथ एसबीआई और जियो दोनों के ग्राहकों की डिजिटल जरूरतें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'