नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने जियो टीवी एप पर टी20, एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीधी स्ट्रीमिंग के लिए स्टार इंडिया के साथ पांच साल का करार किया है. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा, जियो और स्टार भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों के प्रसारण को जियो टीवी और हॉटस्टार पर भारत में उपलब्ध कराएंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस संबंध में स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया है. जियो टीवी के उपभोक्ता इस करार के तहत बीसीसीआई के अहम घरेलू प्रतियोगिताओं का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
Apple iPhone XS, iPhone XS Max के भारत में प्री ऑर्डर की शुरूआत आज से, ऐसे कर सकते हैं फोन बुक
जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ''भारत में क्रिकेट को केवल एक खेल की तरह नहीं देखा जाता है बल्कि लोग इसे पूजते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हर भारतीय के पास सबसे बड़े खेल आयोजनों को गुणवत्तापूर्ण रूप से देखने की सुविधा हो.''