नई दिल्ली: रिलायंस जियो एक बार फिर से सबसे तेज 4G ऑपरेटर बन गया है जहां अक्टूबर के महीने में इसकी स्पीड 22.3 Mbps दर्ज की गई. वहीं आइडिया सेलुलर अपलोड स्पीड के मामले में सबसे आगे रहा. डेटा स्पीड की ये रिपोर्ट ट्राई की तरफ से आई है.



जियो नेशनल की एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड भारती एयरटेल से दोगुनी दर्ज की गई जो 9.5 Mbps थी. बता दें कि ये अक्टूबर की रिपोर्ट है जिसे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दर्ज की गई है. वहीं अगर एक और स्टडी की बात करें तो जो ओपन सिंग्नल की तरफ से किया गया था उसमें जून से 1 अगस्त 2018 की रिपोर्ट थी जिसमें एयरटेल को सबसे तेज 4g बताया गया था लेकिन अब ट्राई के रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि जियो ही नंबर 1 है.




इस मामले में आइडिया और वोडाफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.4 और 6.6 Mbps दर्ज की गई जो अक्टूबर के महीने की थी. अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया ने एक बार फिर बाजी मारी जहां उसकी स्पीड 5.9 Mbps रही.