Reliance Jio: 4G डाउनलोड चार्ट में Jio ने फिर किया टॉप, अपलोड में Idea आगे
अक्टूबर में मुकेश अंबानी की कंपनी की औसत डाउनलोड रफ्तार 22.3 एमबीपीएस रही थी. ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नवंबर में भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा है और यह अक्टूबर के 9.5 से बढ़कर नवंबर में 9.7 एमबीपीएस हो गया है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे बनी हुई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जरिए नवंबर महीने के लिए जारी चार्ट में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, जियो के नेटवर्क प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई और उसकी औसत रफ्तार 20.3 Mbps दर्ज हुई है.
अक्टूबर में मुकेश अंबानी की कंपनी की औसत डाउनलोड रफ्तार 22.3 एमबीपीएस रही थी. ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नवंबर में भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा है और यह अक्टूबर के 9.5 से बढ़कर नवंबर में 9.7 एमबीपीएस हो गया है. वोडाफोन के नेटवर्क पर 4जी डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 6.8 एमबीपीएस रही है जो अक्टूबर में 6.6 एमबीपीएस रही थी. वहीं आइडिया के नेटवर्क पर यह 6.4 से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई है.
हालांकि, 4जी अपलोड रफ्तार के मामले में आइडिया शीर्ष पर बनी हुई है. नवंबर में आइडिया के नेटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 एमबीपीएस रही. अक्टूबर में हालांकि यह 5.6 एमबीपीएस थी. जो कोई यूजर्स वीडियो देखता है, या इंटरनेट खोलता है या ई मेल खोलता है तो डाउनलोड स्पीड जरूरी होती है. वहीं उपभोक्ता द्वारा तस्वीर वीडिया या दूसरी कोई फाइल साझा करने के दौरान अपलोड रफ्तार महत्वपूर्ण हो जाती है.
नवंबर में अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन 4.9 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं जियो 4.5 एमबीपीएस की रफ्तार के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गई. नवंबर में एयरटेल की अपलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 4 एमबीपीएस रही. ट्राई ने कहा कि जियो के 4जी का डाउनलोड सबसे तेज, अपलोड में आइडिया आगे.