लागातार चौथी बार रिलायंस जियो 4G स्पीड में बना नंबर-वन, बाकी कंपनियां काफी पीछे
![लागातार चौथी बार रिलायंस जियो 4G स्पीड में बना नंबर-वन, बाकी कंपनियां काफी पीछे Reliance Jio Tops Again In 4g Download Speed In April Trai लागातार चौथी बार रिलायंस जियो 4G स्पीड में बना नंबर-वन, बाकी कंपनियां काफी पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/23180546/j8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर सभी टेलीकॉम कंपनियों के पीछे छोड़कर नंबर वन की जगह पर काबिज हो गया है. जियो नेटवर्क पर अप्रैल में सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार यह अब तक की सबसे अधिक 19.12Mbps रही है.
ट्राई अपनी माईस्पीड एप की मदद से डाउनलोड स्पीड का डाटा जुटाता है और उसका आकलन करता है. यह डेटा कलेक्शन रियर टाइम के आधार पर किया जाता है. आम भाषा में कोई यूजर 16Mbps की स्पीड पर पांच मिनट में एक आम बॉलीवुड फिल्म डाउनलोड कर सकता है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में जियो की स्पीड 19.12Mbps रही, जो उसकी पिछले महीने की 18.48 Mbps की स्पीड से भी बेहतर है. यह लगातार चौथा महीना है, जब इस लिस्ट में जियो टॉप पर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में आइडिया सेल्युलर के नेटवर्क पर 13.70Mbps और वोडाफोन इंडिया के नेटवर्क पर 13.38 Mbps की स्पीड दर्ज की गई, जबकि देश की सबसे बड़ी टेलीकम कंपनी भारती एयरटेल की अप्रैल में डाउनलोड स्पीड 10.15Mbps रही.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)