नई दिल्लीः साल 2016 में दस्तक देने के बाद से ही जियो, तमाम टेलीकॉम कंपनियों के को कड़ी टक्कर दे रहा है. अब एक बार फिर जियो ने एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई के मुताबिक नवंबर महीने में जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड 25.6 MBPS रही. ये स्पीड ना सिर्फ बाकी टेलीकॉम कंपनियों की एवरेज स्पीड से ज्यादा है बल्कि ये अबतक की सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड है. जियो ने ये रिकॉर्ड कायम किया है.
रिलायंस जियो के लिए यह लगातार 11वां महीना है जब कंपनी ने 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है. जियो और बाकी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इस आंकड़े में बड़ा अंतर है. इस महीने वोडाफोन 10.0 MBPS स्पीड के साथ दूसरे नंबर रहा वहीं एयरटेल लुढ़क कर 9.8 MBPS स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर आ गया. नवंबर महीना आइडिया के काफी बुरा साबित हुआ. इस महीने आइडिया 7.0 MBPS स्पीड के साथ सबसे पीछे रहा.
इसके पहले अक्टूबर महीने में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 21.8 MBPS थी वहीं वोडाफोन 9.9Mbps स्पीड के साथ दूसरे और भारती एयरटेल 9.3Mbps स्पीड के काथ तीसरे नंबर पर थी, इस लिस्ट में आइडिया 8.1Mbps स्पीड के साथ चौथे नंबर पर था.