नई दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई के जरिए मार्च महीने के लिए जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक औसत 4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो ने फिर बाजी मार ली है. मार्च महीने में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 22.2 Mbps दर्ज की गई, जो फरवरी महीने की 20.9 Mbps स्पीड से कहीं ज्यादा है. औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो ने अपनी निकटम प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल को दोगुने से भी ज्यादा अंतर से मात दी है.


एयरटेल से दोगुनी है जियो की स्पीड


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड फरवरी की 9.4 Mbps से गिरकर मार्च में 9.3 Mbps हो गई है. यह लगातार दूसरा महीना है जब एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड कम हुई है.


वोडाफोन और आइडिया की स्पीड को दिखाया गया अलग


हालांकि वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारोबार का विलय हो गया है और वे अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं. पर ट्राई ने दोनों नेटवर्क की डाउनलोड, अपलोड स्पीड को अलग अलग दिखाया है. वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड फरवरी में के 6.8 Mbps थी. जो मामूली सुधार के साथ मार्च में 7.0 Mbps हो गई है. उधर एयरटेल की तरह आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड में भी गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी की 5.7 Mbps स्पीड के मुकाबले मार्च में यह गिरकर 5.6 Mbps हो गई.


मार्च में वोडाफोन ने एक बार फिर औसत 4जी अपलोड स्पीड में नंबर एक का ताज बरकरार रखा. पिछले महीने ही उसने आइडिया को नंबर दो पर धकेल कर नंबर एक का ताज हासिल किया था. वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड मार्च महीने में 6.0 Mbps दर्ज की गई. पिछले महीने भी वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6.0 Mbps ही थी.


मार्च में आइडिया और एयरटेल नेटवर्क की औसतन 4जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट देखी गई. आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 5.5 Mbps और एयरटेल की 3.6 Mbps रही
औसत 4जी डाउलोड स्पीड की तरह जियो ने औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी सुधार किया. मार्च महीने में जियो की 4जी अपलोड स्पीड 4.6 Mbps दर्ज की गई जो इससे पिछले महीने 4.5 Mbps थी. ट्राई के जरिए औसत स्पीड की गणना आंकड़ों के आधार पर की जाती है. यह आंकड़े वास्तविक समय के आधार पर ट्राई के माईस्पीड एप्लिकेशन की मदद से एकत्र किये जाते हैं.