रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लाया है धमाकेदार ऑफर, मिलेगा फ्री डेटा
ऑफर एक्टिवेट करने के बाद सब्सक्राइबर्स अपने किसी भी प्लान के साथ हर रोज पाएंगे 2 जीबी डाटा.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक बार फिर एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में जियो सब्सक्राइबर्स को रोज 2 जीबी 4G डेटा मिलेगा. ये डेटा कंपनी ग्राहकों को फ्री में दे रही है इसके लिए किसी भी तरह का अलग रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं होगी बल्कि आपके मौजूदा डेटा प्लान के साथ ही ये 2 जीबी डेटा एडिशनल दिया जाएगा. अगर आपके पास जियो का कोई भी डेटा प्लान है तो आपको भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
वैसे माई जियो ऐप के मुताबिक ये ऑफर 30 जुलाई तक ही वैलिड है और ये कुछ खास जियो सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है. ये ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जो कि पहले से ही जियो के प्रीपेड कस्टमर हों, साथ ही साथ उनके जियो नंबर पर रिचार्ज पैक पहले से ही एक्टिवेटेड हो. ऑफर एक्टिवेट करने के बाद सब्सक्राइबर्स अपने किसी भी प्लान के साथ हर रोज पाएंगे.
हालांकि जियो ने कुछ दिनों पहले 'मानसून हंगामा' एक्सचेंज का ऐलान किया है. इस ऑफर में कोई भी फीचर फोन यूजर अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर नया जियो फोन पा सकता है, इसके लिए उसे महज 501 रुपये का भुगतान करना होगा. इस ऑफर का लाभ नजदीकी रिलायंस के रिटेल स्टोर से पाया जा सकता है. आपको बता दें कि जियो फोन को साल 2017 में कंपनी ने उतारा था ये दुनिया का सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला फीचर फोन है.