नई दिल्ली: साल 2019 करीब आ चुका है और इस साल हर कोई चाहेगा कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाए. क्योंकि आज की बचत कल के लिए जैकपॉट का काम कर सकती है. लेकिन जब पैसे बचाने की बात आती है तो हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे फोन के बिल कम आए या फिर हमें कोई ऐसा प्लान मिले जो सस्ते होने के बाद वो सारी चीजें दें जिसकी हमें जरूरत है.
200 रुपये के नीचे प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो 149 रुपये में बेहतरीन प्लान दे रहा है जहां यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स को कुल डेटा 42 जीबी मिल रहा है तो वहीं 100 एसएमएस रोजाना वो भी अनलिमिटेड कॉलिंग और लोकल एसटीडी रोमिंग के साथ.
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन के 199 रुपये के प्लान
वोडाफोन 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा दे रहा है जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. प्लान में 100 एसएमएस की भी सुविधा है लेकिन कॉल में लिमिट है. वहीं एयरटेल के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 1.5 जीबी डेटा मिलता है वो भी 28 दिनों के लिए. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को इस दौरान कुल 42 जीबी डेटा मिलता है वो भी रोजाना 100 एसएमएस के साथ. डेटा खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी.
200 से 299 रुपये के बीच के प्रीपेड प्लान
जियो अपने 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 जीबी डेटा दे रहा है. इस रेंज में वोडाफोन के पास दो प्लान है जो 209 और 255 रुपये के हैं. यूजर्स को कुल 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान की कीमत 249 रुपये है जो रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ आता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के प्लान
रिलायंस जियो के 349 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 105 जीबी का डेटा मिलता है जो 70 दिनों की वैधता के साथ आता है. जियो इस दौरान 399 और 449 रुपये का प्लान भी दे रहा है. यहां यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता 84 और 91 दिनों की है. इस सेगमेंट में एयरटेल के पास कुल 3 प्लान है जो 399 रुपये और 448 रुपये के प्रीपेड प्लान है. 399 रुपये में रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता 70-82 दिनों की है तो वहीं 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा है जो 82 दिनों की वैधता के साथ आती है.
वोडाफोन 349 रुपये के अनलिमिटेड प्रीपेड पैक में रोजाना 3 जीबी डेटा दे रहा जिसकी वैधता 28 दिनों की है. वहीं 399 रुपये के प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डेटा है जिसकी वैधता 70 दिनों की है. 479 रुपये के प्लान की बात करे तो यूजर्स को कुल 1.5 जीबी डेटा मिलता है जिकी वैधता 84 दिनों की है.