नई दिल्ली: देश में फिलहाल रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीन सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स हैं. लेकिन रिलायंस जियो की एंट्री के बाद इन तीनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रोजाना ये कंपनियां एक ही तरह के नए नए प्लान लॉन्च कर रही है. तो चलिए एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो की तरफ से नजर डालते हैं कि आपको कौन से बेस्ट प्लान 250 रुपये के नीचे मिल सकते है.


एयरटेल- 249, 199, 169 और 95 रुपये का प्रीपेड प्लान


249- 28 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा, कुल डेटा 56 जीबी, अनलिमिटेड कॉल तो वहीं रोजाना 100 एसएमएस


199 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा बाकी सारी चीजें 249 रुपये के प्लान की तरह.


169 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 1 जीबी डेटा. अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त


95 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 500 एमबी 3 जी डेटा, 95 रुपये का टॉकटाइम.


वोडाफोन 245, 209, 199, 169, 49 रुपये का प्रीपेड प्लान


245 रुपये- 84 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा, लोकल एसटीडी कॉल 0.3 प्रति मिनट की दर से.


209 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 1.6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी रोमिंग कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त.


199 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त.


169 रुपये- 28 दिनों तक रोजाना 1 जीबी डेटा बाकी फायदें 199 रुपये के प्लान की तरह. अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल.


49 रुपये- रोजाना 1 जीबी डेटा वो भी 28 दिनों के लिए. लेकिन यहां यूजर्स को कोई मुफ्त कॉल नहीं मिलता है.


रिलायंस जियो 198, 149, 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान


198 रुपये- 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा तो वहीं कुल डेटा 56 जीबी. साथ में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त


149 रुपये- 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा. अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त. यहां जियो दूसरों से कम कीमत पर बेहतर प्लान्स दे रहा है.


99 रुपये का प्लान- 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा. प्लान में 300 एसएमएस की सुविदा के साथ अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल.