नई दिल्लीः टेलीकॉम सेक्टर में अपने फ्री और बेहद सस्ते प्लान से उठा-पटक करने के बाद अब रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में भी खलबली मचाने के लिए तैयार है. जियो अपनी ब्रॉडबैंड सेवा पर तेजी से काम कर रहा है ये तो हम आपको बता चुके हैं. अब जियो ने लगती से अपने अपकमिंग जियोफाइबर कनेक्शन के प्लान खुलासा कर दिया. हालांकि अब इसे पेज से हटा दिया गया है.
कंपनी के ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ी जानकारी को jio-fiber सेक्शन में स्पॉट किया गया. इस जानकारी के मुताबिक जियोफाइबर के प्रीव्यू प्लान में हर महीने 100जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड के साथ तीन महीनों के लिए फ्री मिलेगा. लेकिन इसके लिए यूजर को राउटर इंस्टॉलेशन के लिए 4500 रुपये देना होगा हालांकि ये राशि रिफंडेबल होगी. अगर 100 जीबी तक डेटा खत्म हो जाता है तो मिलने वाली डेटा स्पीड 1Mbps हो जाएगी.इस जानकारी को सबसे पहले एक रेडिट यूजर ने स्पॉट किया था.
जियोफाइबर के प्रीव्यू प्लान के अलावा वेबसाइट पर ये भी जानकारी दी गई कि किन-किन शहरों में ये सेवा शुरु की जा रही है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक अपने शुरुआती दिनों में जियोफाइबर अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, सूरत, वड़ोदरा और विशाखापट्नम में उपलब्ध होगा.
इसके अलावा वेबसाइट पर एक राउटर भी नजर आया. संभव है कि कंपनी इंस्टॉलेशन फीस में ही राउटर भी उपलब्ध कराएगी जो आपकी लोकेशन पर इंटरनेट नेटवर्क पर और बेहतर बनाएगा. हालांकि अब इस जानकारी वाले पेज को डिसेबल कर दिया गया है.