नई दिल्ली: 2 साल पहले रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में जब कदम रखा था तो बड़ी बड़ी कंपनियों के पसीने छूटने लगे थे और अभी भी इन कंपनियों के कुछ ऐसी ही हालत है. कंपनी ने यूजर्स को अपने तरफ खींचने के लिए आकर्षक ऑफर्स तो वहीं कम कीमत पर डेटा और कॉल की सुविधा दी. टेलीकॉम जाएंट ने इस दौरान जियोसिनेमा और जियो टीवी भी अपने यूजर्स को दिया. लेकिन अब कंपनी ने एक और नया एप लॉन्च किया है जो जियोग्रुपटॉक है. इस एप की मदद से यूजर्स एक साथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं.


एप पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां यूजर्स अपने जियो नंबर को साइन इन कर इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि ये एप फिलहाल कुछ दिनों के लिए ट्रायल पीरियड पर रहेगा. यूजर्स को इस दौरान ये ऑप्शन मिलेगा जहां वो नॉन जियो सब्सक्राइबर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार सब्सक्राइबर अगर कांफ्रेन्स कॉल करता है तो उसके पास ये ऑप्शन होगा कि वो दूसरे यूजर को भी जोड़ सकता है. वहीं किसी को म्यूट, ग्रुप म्यूट और कॉलर को रिकनेक्ट किया जा सकता है.


बता दें कि एप में लेक्चर मोड भी है. इस मोड की मदद से एक यूजर दूसरे को म्यूट कर सकता है और किसी तीसरे के साथ बात कर सकता है. कांफ्रेंस कॉल में ये फीचर मिलेगा. फिलहाल ये एप सिर्फ कॉल तक सीमित है. कंपनी आने वाले समय में यूजर्स को इस एप में वीडियो और चैट फीचर भी दे सकती है.