नई दिल्ली: रिलायंस जियोफोन फिर से आज सेल के लिए उपलब्ध होगा. फीचर फोन को यूजर्स कंपनी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. याद दिला दें कि हैंडसेट को 41 वें एनुअल जनरल मीटिंग AGM में पिछले साल लॉन्च किया गया था. जियो फोन 2 जियो फोन का अगला वर्जन है.


कीमत


जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है. यूजर्स को इस दौरान मुफ्त में वॉयस कॉल और अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को 49,99 और 153 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. तीनों प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं. 49 रुपये में 50 एसएमएस और 1 जीबी डेटा. 99 रुपये में 300 एसएमएस और 14 जीबी डेटा. 153 रुपये में अनलिमिटेड एसएमएस और 42 जीबी डेटा.


फोन का स्पेसिफिकेशन


जियो फोन 2 फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है. नया जियो फोन 2 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है. इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है. फोन काई ओएस पर चलेगा. फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. तो वहीं फोन में एक लाउड मोनो स्पीकर मिलेगा.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. तो वहीं स्टोरेज के मामले में फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है. यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है.