Reliance JioPhone 3 में दिया जा सकता है 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, कुछ ऐसे होंगे फोन के फीचर्स
बीटलबाइट की अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो जियो साल 2019 में अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फोन में 5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है. तो वहीं फोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और कई कंपनियां यहां अपने हाथ आजमा रही हैं. हालांकि देश की खुद की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब अपने बेसिक स्मार्टफोन को भारत में अलग तरह से लॉन्च करना चाहती है. कंपनी पहले ही देश में जियो फोन और जियोफोन 2 को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन अब नए रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस साल यानी की जुलाई के महीने में जियो फोन 3 को लॉन्च कर सकती है.
बीटलबाइट की अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो जियो साल 2019 में अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फोन में 5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है. तो वहीं फोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा. स्मार्टफोन की कीमत जियोफोन 2 से थोड़ी ज्यादा होगी यानी की 4500 रुपये में आप इस एंड्रॉयड फोन को अपना बना सकते हैं.
वहीं कुछ और स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है जो माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा. कैमरे के मामले में फोन में 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.