JioPhone खरीदना हुआ आसान, अब एमेजन पर होगा उपलब्ध
जियो फोन को एमेजन इंडिया पर भी लॉन्च कर दिया है. जियो फोन को अब एमेजन से खरीदा जा सकेगा
नई दिल्लीः रिलायंस जियो फीचर फोन की दुनिया में नंबर वन है. साल 2017 के चौथे क्वार्टर में जियो फोन फीचर फोन के मामले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला फोन बन गया है. इस फोन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने जियो फोन को एमेजन इंडिया पर भी लॉन्च कर दिया है. जियो फोन को अब एमेजन से खरीदा जा सकेगा.
हालांकि पिछले महीने ही इसे एमेजन पर भी लॉन्च किया जा चुका है लेकिन अब ये इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि जुलाई 2017 में रिलायंस ने जियोफोन लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने इफेक्टिव कीमत ‘0’ में उतारा है. इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना होगा जो 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा.
पिछले दिनों जियो फोन को डिजिटल ई-वॉलेट कंपनी मोबीक्विक एप उतारा गया.. इसके लिए मोबीक्विक और रिलायंस जियो ने साझेदारी की है. इसके साथ ही मोबीक्विक पहला ई-वॉलेट बना जो जियो फोन की बिक्री जियो स्टोर के अलावा करता.
JioPhone के स्पेसिफिकेशन
- फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 320×240 पिक्सल दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
- फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- जियोफोन में 512 MB की रैम दी गई है.इसमें 2000 mAh की बैटरी है जो 12 घंटे का टॉक टाइम देगी.
- फोटोग्राफी फ्रंट पर देखें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया गया है.
- फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है.
- भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.ये KaiOS ओएस पर चलता है. जिस कारण ये फोन व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता.मैसेजिंग और एंटरटेनमेंट के लिए जियो फोन जियो सूट्स की कई एपस के साथ प्री-लोडेड होगा.