नई दिल्लीः जियोफोन की प्री बुकिंग गुरुवार शाम 5.30 से शुरु हो गई. इस फोन की डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह से शुरु हो जाएगी. इसकी बुकिंग के दौरान आपको प्री बुकिंग के साथ 500 रुपये देने होंगे. वैसे को कंपनी ने इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको 1500 रुपये देने होंगे. शेष राशि 1000 रुपये फोल की डिलीवरी के वक्त आपको देना होगा.


इस स्मार्टफोन पर आपको वॉयस कॉल हमेशा फ्री मिलेगी. इसके लिए कंपनी ने 153 रुपये का टैरिफ प्लान उतारा है जिसमें एक महीने तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इस फोन की बुकिंग jio.com और Myjio एप पर की जा सकती है. जैसा कि हम आपको पहले ही बचा चुके हैं ये फोन पहले आएं-पहले पाएं की तर्ज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो तुरंत बुकिंग कर ले. यहां जानें आप आखिर किस-कि तरह ये फोन बुक कर सकते हैं.

Jio.com से कैसे बुक करें JioPhone

  • सबसे पहले रिलायंस जियोफोन की बुकिंग के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com पर जाएं.

  • इसके बाद आपको जियो फोन की बुकिंग का बैनर मिलेगा और यहां 'Book' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालें.

  • इसके बाद आपको अपना एरिया पिनकोड देना होगा. यहां खास बात ये हैं कि आपको आधार से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है.

  • अब पे मोड पर जाएं यहां पेमेंट के लिए कार्ड डिटेल मांगी जाएगी. यहां आप पेटीएम , डेबिट, क्रेडिट या ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. इसतरह आपकी जियोफोन की बुकिंग पूरी हो जाएगी.

  • जियोफोन की प्री बुकिंग पूरी होते ही आपके मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन आ जाएगा.


Myjio एप पर कैसे करें बुक?

  • सबसे पहले Myjio डाउनलोड करें.

  • एप खोलते ही आपको जियोफोन प्री बुकिंग का बैनर नजर आएगा. इस पर क्लिक करें .

  • इसके पास अपना 10 डिजीट वाला फोन नंबर और एरिया पिन कोड डालें.

  • पेमेंट पेज पर जाएं और यहां 500 रुपये की पेमेंट पूरी करें.

  • बुकिंग पूरी होते ही आपको कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.


ऑफलाइन बुकिंग कैसे करें?

  • अगर आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाएं या ऑथराइज रिटेलर के पास जाएं.

  • यहां आप रिलेटर को जरुरी जानकारी मुहैया कराए.

  • प्री बुकिंग के लिए 500 रुपये का भुगतान करें.

  • इसके बाद आपको प्री-बुकिंग का कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.

  • ये प्री बुकिंग होने के बाद आपको रिटेलर एक रसीद देगा.


क्या है जियोफोन में खास?

फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 320×240 पिक्सल दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा. फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. जियोफोन में 512M की रैम दी गई है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे का टॉक टाइम देगी. इस फोन के फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया गया है.

फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.

ये काई ओएस पर काम करेगा. वाई-फाई, एनएफसी सपोर्टिव है.