नई दिल्लीः पिछले साल सितंबर में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के जरिए टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई क्रांति लाई थी. जियो के आने से भारत में 4G डेटा के दाम में जबरदस्त कटौती हुई है. अब कंपनी अपने नए कम कीमत वाले 4G फोन लान्च कर स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा उलटफेर करने को तैयार है.


इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज मोबाइल चिपमेकर कंपनी स्प्रेडट्रम कंम्यूनिकेशन ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे 4G फीचर फोन की कीमत आधी से भी कम हो सके. कंपनी की कोशिश है कि फोन की कीमत 1500 रुपये तक की जा सके. ऐसे में जियो के फीचर फोन आने की खबरों के बीच अब बाजार सस्ते 4G फोन आने वाले हैं.


हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि जियो इस साल सस्ता 4G VoLTE फोन लॉन्च कर सकता है. जिसकी कीमत 1500 रुपये तक होगी. इस फोन में जियो का हाई-स्पीड 4G इंटरनेट चलाया जा सकेगा.


चीन की कंपनी स्प्रेडट्रम कंम्यूनिकेशन से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने अपने LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की थी. खबर है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम टेकचेन, फॉर्चुनशिप और यूनिस्कोप जैसी कई चाइनीज मैनुफैक्चरिंग कंपनी से 4G फीचरफोन को लेकर बातचीत कर रही है.


भारतीय कंपनियां लावा और माइक्रोमैक्स अब तक 3000 रुपये तक की कीमत के स्मार्टफोन बना रही हैं. ये कंपनियां भी आने वाले दिनों में सस्ता 4G फोन लाने वाली हैं. रिलायंस इंफोकॉम भी इस साल अपना नया 4G फीचर फोन लाने की तैयारी में है. उम्मीद है जल्द कंपनी नया फोन लॉन्च करेगी.