नई दिल्लीः रिलायंस जियो सस्ती कीमत में डेटा देने लिए जाना जाता है. एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा वाले प्लान की शुरुआत करने का श्रेय रिलायंस जियो को जाता है. लेकिन अब इस डेटा वॉर में एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां शामिल हो गई हैं. इस बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए रिलायंस जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसमें इतना डेटा रोजाना मिलेगा जिसपर आपका यकीन करना आसान नहीं है. जियो अपने 799 रुपये वाले प्लान में रोजाना 6.5 जीबी डेटा दे रहा है.


हाल ही में जियो ने अपने लगभग सभी प्लान रिवाइज किए हैं जिसमें मिलने वाले डेटा के अलावा 1.5 जीबी डेटा रोजाना एक्स्ट्रा दिया जाएगा. इसी के तहत 799 रुपये में पहले 5 जीबी डेटा रोजाना मिलता था और अब इस प्लान में 6.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस तरह इस प्लान में अब 182 जीबी डेटा दिया जाएगा जबकि पहले इस प्लान में 140 जीबी डेटा दिया जा रहा था.


इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल दी जा रही है. हर रोज 100 मैसेज की के साथ आने वाला ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.


हाल ही में रिलायंस जियो ने अपना 299 रुपये वाला प्लान भी अपडेट किया है. जिसमें 1.5 जीबी डेटा एडिशनली दिया जा रहा है. पहले ये प्लान 28 दिनों तक 85 जीबी डेटा के साथ आता था और अब इसमें 126 जीबी डेटा रोजाना दिया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटडे वॉयस कॉल और 100 मैसेज रोजाना दिए जाते है. खास बात ये है कि ये प्लान में मिलने वाले फायदे 30 जून कर किए गए रिचार्ज पर ही मिलेंगे.