इसे देखकर इस ट्विट के पीछे के अंदाज को सराहे बिना अप नहीं रह पाएंगे. इस ट्विट में जियो की ओर से लिखा गया है, 'डियर एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया...हैप्पी वैलेंटाइन्स डे'
अबतक इस ट्विट पर तीनों टेलीकॉम कंपनियों की ओऱ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
आपको बता दें कि एयरटेल और जियो के बीच इंटरकनेक्ट को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है वहीं वोडाफोन और एयरटेल जियो की फ्री सेवा के खिलाफ ट्रिब्यूनल का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. ऐसे में कंपनी का ये ट्विट विश कम और तंज ज्यादा लगता है.
जियो कर सकता है 6- सीरीज वाले नंबर जारी
रिलायंस जियो को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से नए तरह के नंबर जारी करने की अनुमति मिल गई है. ये नंबर ‘6’ अंक के साथ शुरु होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की ओर से रिलायंस जियो को 6 सीरीज के एमएससी ( मोबाइल स्विचिंग कोर्ड) फोन नंबर जारी करने की अनुमति मिल गई है.
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो कुछ साथ सर्किलों में ही 6-सीरीज वाले नंबर जारी करेगा. अभी फिलहाल मिली अनुमति में जियो इन नए MSC को असम, राजस्थान और तमिलनाडु के लिए जारी करेगा.