नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड और डायरेक्ट टू होम सर्विस के लेकर बड़े संकेत दिए हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि जियो फाइबर-टू-होम सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और अब रिलायंस जियो की वेबसाइट पर रिचार्ज सेक्शन में ब्रॉडबैंड और DTH को भी लिस्ट किया गया है.




वेबसाइट के रिचार्ज सेगमेंट में इसे मेंशन किया गया है. लेकिन आप अभी इसे रिचार्ज नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक कंपनी ने इन सेवाओं को लॉन्च नहीं किया है. जियो ब्रॉडबैंड सर्विस को कंपनी अभी देश के कुछ हिस्सों में टेस्ट कर रही है. कंपनी मुंबई की कुछ कॉलोनियों में 1GBps की स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कर रही है.



DTH की तस्वीर आई थी सामने
पिछले दिनों कंपनी के DTH बॉक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस लीक तस्वीर में जियो का सेट अप बॉक्स बाकी सेटअप बॉक्सेज़ की तरह आयताकार आकार में ही दिख रहा था. इस पर जियो ब्रांडिंग ऊपर की ओर साफ नजर आ रही थी. इस डिवाइस में पीछे केबल पोर्ट के साथ ही USB पोर्ट और वीडियो, ऑडियो आइटपुट पोर्ट भी दिए गए थे. इसमें Ethernet पोर्ट भी दिया था जिसकी मदद से ये ब्रॉडबैंड मॉडम से जुड़ सकेगा. जल्द ये सेवा शुरु की जा सकती है इसकी शुरुआत मुंबई से होने की उम्मीद है.