लॉन्च हुआ द जियो फोन, नए टैरिफ प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा
रिलायंस ने आज 'द जियो फोन' लॉन्च कर दिया. इसके साथ ही कंपनी द जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल फी दे रही है. जानिए कंपनी के नए टैरिफ के बारे मे.
मुंबईः आज रिलायंस जियो ने अपनी 40 वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मोस्ट अवटेड 4G VoLTE फोन इंटेलीजेंट 'द जियो फोन' लॉन्च कर दिया. इस फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है. यानी लोगों के लिए ये फोन फ्री में उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं इसके साथ ही कंपनी द जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल फ्री दे रही है. 15 अगस्त से ये फोन बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा वहीं इसकी इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकेगी. ये फोन 'पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज' पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी का लक्ष्य हर हफ्ते 50 लाख फोन बाजार में उपलब्ध कराने का है.
जियो 153 रु. वाला धन धना धन प्लान
द जियो फोन यूजर्स फोन तो फ्री में पाएंगे ही साथ ही साथ ही कंपनी ने अपने फोन के यूजर्स के लिए 153 रुपये वाला सस्ता टैरिफ भी उतारा है. 153 रुपये के रिचार्ज पर द जियो फोन यूजर को अनलिमिटेड डेटा और कॉल हर महीने मिलती रहेगी. इसके लिए उन्हें कोई और रिचार्ज बार-बार कराने की जरुरत नहीं होगी.
ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने बताया है कि कंपनी जियो फोन पर कभी भी वॉयस कॉल के लिए पैसे नहीं लेगी.
फ्री होगा वॉयस कमांड वाला द जियो फोन
रिलायंस के इवेंट में आज जियो इंफोकॉम की डायरेक्टर ईशा अंबानी और बोर्ड ऑफ मेंबर आकाश अंबानी ने द जियो फोन लॉन्च किया. ये फोन की पैड के साथ-साथ वॉयस कमांड पर काम करता है. इस पर वॉयस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं. मैसेज और कॉल भी जा सकती है. नए जियो फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लेडेड है.
कंपनी का कहना है कि इसका स्पीकर काफी बेहतरीन है. इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी. इस साल के अंत तक इस फोन में NFC कनेक्टिविटी आ जाएगी जिसकी मदद से लोग अपना अकाउंट भी इससे जोड़ सकेंगे.
जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है.