(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिलायंस Jio ने पार किया 10 करोड़ प्राइम मेंबर होने का आंकड़ा!
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 100 मिलियन यानि 10 करोड़ प्राइम मेंबर होने का आकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, जियो की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,लेकिन मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जियो ने ये आकड़ा पार कर लिया है. जियो की तरफ से 31 मार्च को जारी बयान में 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर होने का दावा किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने अपनी सर्विस की ऑफिशियल तौर पर शुरुआत 5 सिंतबर 2016 को की थी. ऐसे में 1 साल से भी कम वक्त में 10 करोड़ प्राइम मेंबर होना जियो के लिए बड़ी उपलब्धि है.
15 अप्रैल तक ले सकते हैं प्राइम मेंबरशिप
जियो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख अभी भी 15 अप्रैल ही है. लेकिन, ऐसा हो सकता है कि ट्राई के आदेश से 1 या 2 दिन के बाद प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को समर सरप्राइज ऑफर का लाभ ना मिले. हालांकि, ये यूजर्स प्राइम मेंबर बनने का बाद 303 रुपए का रिचॉर्ज करवाकर 28 दिनों तक हर दिन 1GB 4G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.