नई दिल्ली: सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने रिपोर्ट किया है कि प्लेस्टोर पर जो 29 ब्यूटी कैमरा एप्स है वो यूजर्स को पोर्नोग्राफिक कंटेंट भेजते हैं तो वहीं यूजर्स के कई प्राइवेट तस्वीरों पर को भी चुराते हैं. इन एप्स को कई बार प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है.


गूगल ने इन 29 ब्यूटी कैमरा एप्स को प्ले स्टोर से हमेशा के लिए हटा दिया है. इन एप्स को सबसे ज्यादा बार एशिया और भारतीय मार्केट में डाउनलोड किया गया है. ट्रेंड माइक्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ एप्स को इंस्टॉल करने के बाद एप्लिकेशन लिस्ट से उनके आइकन को हटा दिया जाता है. वहीं कुछ ऐसे चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें पकड़ा नहीं जा सके.


ये एप्स आपके फोन में कई वायरस डालते हैं जिसमें पेड ऑनलाइन पोर्नोग्राफी प्लेयर भी शामिल है जो आपके एप के बीच में पॉप अप के रुप में आता है. वहीं ब्लॉग में कहा गया है कि प्ले बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ नहीं चलता. लेकिन यहां यूजर्स के लिए फुल स्क्रीन पर एड देखना और उसके सोर्स को पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ट्रेंड माइक्रो ने कहा कि ये एप्स यूजर्स से फोटो को अपलोड करने के लिए कहते हैं. अपलोड करने के बाद यूजर को जो फोटो दिखाई जाती है वो 9 अलग अलग भाषाओं के रुप में आ जाती है जो फेक होता है.


ब्लॉग के अनुसार ये कहा गया है कि यूजर्स के फोटो को लेकर फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया जाता है. तो वहीं कई बार इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है. सिक्योरिटी फर्म ने कहा कि यूजर्स को एप डाउनलोड करने से पहले एक दो बार जरूर जांच कर लेनी चाहिए. वहीं यूजर्स को एप्स की रेटिंग भी चेक करनी चाहिए. तो चलिए नजर डालते उन 29 एप्स पर जिन्हें गूगल ने हमेशा के लिए हटा दिया है.


Pro Camera Beauty, Cartoon Art Photo, Emoji Camera, Artistic effect Filter, Art Editor, Beauty Camera, Selfie Camera Pro, Horizon Beauty Camera, Super Camera, Art Effects for Photo, Awesome Cartoon Art, Art Filter Photo, Cartoon Effect, Art Effect, Photo Editor, Wallpapers HD, Magic Art Filter Photo Editor, Fill Art Photo Editor, ArtFlipPhotoEditing, Art Filter, Cartoon Art Photo, Prizma Photo Effect, Cartoon Art Photo Filter, Art Filter Photo Editor, Pixture, Art Effect, Photo Art Effect, Cartoon Photo Filter