RentoMojo से किराए पर ले सकते हैं iPhone X, iPhone 8, Google Pixel 2 और Samsung Galaxy Note 8
स्मार्टफोन रेंट की शुरूआत 2,099 रुपये प्रति महीने से लेकर 9,299 पर महीने तक है.
![RentoMojo से किराए पर ले सकते हैं iPhone X, iPhone 8, Google Pixel 2 और Samsung Galaxy Note 8 RentoMojo Now Offering Smartphones Like iPhone X, iPhone 8, Google Pixel 2, and Samsung Galaxy Note 8 on Rent RentoMojo से किराए पर ले सकते हैं iPhone X, iPhone 8, Google Pixel 2 और Samsung Galaxy Note 8](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/15075253/RENT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उपभोक्ता रेंटल वेबसाइट रेंटमोजो जो फर्निचर, इलेकट्रॉनिक, गाड़ी और स्मार्टफोन को किराए पर देती है. अब ये वेबसाइट आईफोन X, आईफोन 8, गूगल पिक्सल 2, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को आधे साल और 2 साल के लिए रेंट पर उपलब्ध करवा रही है. स्मार्टफोन रेंट की शुरूआत 2,099 रुपये प्रति महीने से लेकर 9,299 प्रति महीने तक है. ये वेबसाइट दो साल बाद ग्राहकों को फोन खरीदने का भी मौका दे रही है.
रेंटिंग वेबसाइट ने आईफोन X की शुरूआत 4,299 रुपये प्रति महीने से की है. लेकिन ये ऑफर तभी ही मुमकिन है जब आप उसे 24 महीने के लिए बुक करते हैं. वहीं आधे साल के लिए ग्राहकों को यही आईफोन 9,299 रुपये प्रति महीने की दर से दिया जाएगा. वेबसाइट ने कहा कि फोन की जितने ज्यादा महीने के लिए रेंट पर लिया जाएगा ग्राहकों को उतना ही फायदा होगा. 24 महीने के बाद जब आईफोन की रेंटिंग की सीमा खत्म हो जाएगी तो यूजर उसे खरीद भी सकता है जिसके लिए उसे और 15,566 रुपये की कीमत चुकानी होगी. रेंटमोजो रिफंडेबल डिपॉजिट के तौर पर 9,998 रुपये अपने पास रखता है.
इस लिस्ट में जिस स्मार्टफोन को सबसे सस्ती कीमत पर रेंट के लिए ले सकते हैं वो गूगल पिक्सल 2 है जिसकी कीमत 2,099 रुपये है. इसकी सीमा 24 महीने के लिए है. वहीं आधे साल के रेंट के लिए यूजर को हर महीने 5,398 रुपये का रेंट चुकाना होगा. रिफंडेबल डिपॉजिट के तौर पर यूजर्स से 5,398 रुपये लिया जाएगा. कुछ यही रेट आईफोन 8, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के लिए भी है.
बता दें कि रेंटमोजो पर मौजूद सभी डिवाइस काफी महंगे हैं जिन्हें ज्यादातर यूजर द्वारा खरीदा नहीं जा सकता. किराए पर फोन को रखना यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)