नई दिल्ली: साल 2017 की चौथी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की ब्रिकी में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट की एक वजह रिलायंस जियो फोन की तरह ही कम कीमत वाले 4जी फीचर फोन्स की बिक्री का बढ़ाना है. जर्मनी की रिसर्च कंपनी जीएफके ने गुरुवार को स्मार्टफोन की ब्रिकी कम होने की जानकारी दी.
मार्केट रिसर्च कंपनी ने कहा, "एशिया के उभरते बाजारों में साल 2017 की चौथी तिमाही में 5.86 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी कम है."
कंपनी ने कहा है कि इस गिरावट की बड़ी वजह भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री में आई 3 फीसदी की कमी है. क्योंकि यहां 4जी फीचर फोन्स की बिक्री होने लगी है, जिससे स्मार्टफोन्स की बिक्री में कमी आई है.
साल 2017 में एशिया के उभरते बाजारों में 23.27 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई. जीएफके ने इन बाजारों में साल 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.
जीएफके की ओर से बताया गया है, "2018 में स्मार्टफोन की ब्रिकी में 2017 की तुलना में 3 फीसदी बढोतरी हो सकती है. यह बढ़ोतरी मुख्य तौर पर उभरते एशिया और मध्य और पूर्वी यूरोप से आएगी."