टेलीकॉम कंपनियों के डेटा इस्तेमाल में आया है जबरदस्त उछाल
नई दिल्ली: रिलायंस जियो को छोड़कर बाकी टेलीकॉम आपरेटरों के नेटवर्क पर डेटा का इस्तेमाल दोगुने से ज्यादा दो कर 6 महीने में दोगुना से अधिक होगकर 359 पेटाबाइट्य या करीब 37 लाख गीगाबाइट प्रति माह पर पहुंच गया. यह आंकड़ा जून के अंत तक का है. नोकिया एमबिट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के अंत तक भारतीय दूरसंचार आपरेटरों के नेटवर्क पर डेटा प्रयोग 165 पेटाबाइट्स था.
नोकिया के प्रमुख ( कॉरपोरेट) अमित मारवाह ने बताया, ‘‘डेटा के इस्तेमाल में बड़ी बढ़त देखने को मिली है. छह महीने में आपरेटरों के नेटवर्क पर डेटा खपत 2.2 गुना हो गया है. इसी के मद्देनजर हमने नोकिया एमबिट रिपोर्ट का विस्तार जारी किया है.’’ इस रिपोर्ट में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर डेटा इस्तेमाल के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
रिपोर्ट कहती है कि 2018 में 4G एक खास तकनीक होगी. 3G डेटा का इस्तेमाल कुल के 55 प्रतिशत पर कायम है, लेकिन 4G डेटा के इस्तेमाल में जोरदार इजाफा हुआ है. यह जून, 2015 में तीन प्रतिशत था जो जून, 2017 में बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है.