मुंबई: रिलायंस इंस्ट्रीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने रिलायंस जियो की सर्विस को लेकर कई बड़े ऐलान किए है. इस मीटिंग में जियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर, जियोफोन 2, मॉनसून धमाका ऑफर, जियो फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब सपोर्ट जैसे तोहफे जियो यूजर्स को दिए गए हैं. यहां जानिए इस सभी बड़े लॉन्च के बारे में सबकुछ.
जियोफोन यूजर्स के लिए तोहफा
जियो फोन पर अब फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब स्पोर्ट करेगा. ये एप जियो फोन के लिए डिजाइन किए गए हैं. काई ओएस पर चलने वाले इस फोन पर इससे पहले ये एप्लिकेशन सपोर्ट नहीं करते थे लेकिन इस ऐलान के साथ ही ये बड़ा इंतजार यूजर्स का खत्म हो गया है. ये एप वॉयस कमांड पर काम करेंगे. आप की आवाज से फोटो अपलोड और यूट्यूब वीडियो ब्राउज कर सकेंगे. 5 अगस्त से जियोफोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप सपोर्ट करेंगे
जियो गीगा फाइबर
ये जियो की मोस्ट अवेटेड फाइबर टू द फोन FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस है जिसे आज लॉन्च किया गया है. एक बॉक्स के जरिए टीवी को स्मार्ट बनाया जा सकेगा. जियो गिगाफाइबर राउटर को टीवी से कनेक्ट करके स्मार्ट टीवी बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही जियो ने स्मार्ट एक्सेसरीज़ की रेंज उतारी है. इन स्मार्ट एक्सेसरीज से एसी, गैस लीकेज तक कंट्रोल हो सकेगा. यानी माई जियो एप से पूरा घर कंट्रोल किया जा सकेगा. 15 अगस्त से इसका जियो गीगाफाइबर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
जियो मॉनसून हंगामा
जियो मॉनसून हंगामा का ऐलान भी किया गया है. ऑफर में आप अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर जियो फोन 2 खरीद सकेंगे और इसके लिए महज 501 रुपये देने होंगे.
जियो फोन 2 लॉन्च
जियो फोन का अपडेटेड वर्जन जियो फोन 2 लॉन्च हो गया है. ये पहले फोन से काफी अलग और अपडेटेड है. इसकी कीमत 2999 रुपये है जो 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.