एक्सप्लोरर
Advertisement
RIL AGM 2018: 'मॉनसून धमाका' ऑफर का ऐलान, महज 501 रु. में मिलेगा JioPhone
इसके लिए अब कस्टमर को 501 रुपये ही देने होंगें. यानी ये फोन बस 500 रुपये में खरीद सकते हैं.
नई दिल्लीः जियो के यूजर्स के लिए आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की एनुअल जनरल मीटिंग 2018 काफी बेहतरीन साबित हुई है. इस बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे ज्यादा जियो के बारे में बात की और जियो को लेकर चार बड़े ऐलान किए. इस चार बड़े ऐलान में से एक है मॉनसून धमाका ऑफर. इस ऑफर में जियोफोन को कस्टमर को 501 रुपये में खरीद सकेंगे. यानी ये फोन बस 500 रुपये में खरीद सकते हैं. 21 जुलाई से ये ऑफर शुरु हो रहा है.
क्या है ऑफर?
41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मॉनसून धमाका का ऑफर का ऐलान किया. इस ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक अपना पुराना फीचर फोन बदल कर ब्रांड न्यू जियोफोन खरीद सकता है. इसकी कीमत 1500 रुपये रखी गई है लेकिन ऑफर में महज 501 रुपये में पाया जा सकता है. जिसे नजदीकी रिलायंस को रिटेल स्टोर कस्टमर खरीद सकेंगे. ये ऑफर भारत की उन आबादी को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए मौका है कि वो जियो का 4G VoLTE फीचर फोन एक तिहाई कीमत में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि आप कोई भी फीचर फोन ऑफर के तहत एक्सचेंज करके फायदा पा सकते हैं. इस फोन को साल 2017 में उतारा गया था. जिसकी इफेक्टिव कीमत जीरो रखी गई लेकिन इसे खरीदने के लिए कस्टमर को अबतक 1500 रुपये देने पड़ते हैं जो 36 महीनों के बाल 100 फीसदी रिफंडेबल हैं. व्हाट्सएप-फेसबुक-यूट्यूब करेगा सपोर्ट आज जियो फोन को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया गया. फायरफॉक्स के KaiOS पर काम करने वाले इस फोन के यूजर को अब तक ये शिकायत थी कि वे इसपर व्हाट्सएप और फेसबुक, यूट्यूब जैसे एप इस्तेमाल नहीं तकर सकते. आज कंपनी ने अपने कस्टमर्स की ये शिकायत दूर की है और बताया है कि जियो फोन अब ये तीनो एप सपोर्ट करेगा. फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब ने ये एप खासतौर पर जियोफोन के लिए डिजाइन किया है. जैसा कि फोन को वॉयस कमांड फीचर के साथ उतारा गया था तो एप भी वॉयस कमांड से चलते हैं. मसलन यूट्यूब पर बोलकर कोई भी वीडियो प्ले करना, फेसबुक पर वॉयस के जरिए फोटो अपलोड करना और व्हाट्सएप मैसेज भी वॉयस कमांड से भेजना.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion