Robotic Dog Hired for Donald Trump: अमेरिका में प्रेसिडेंट चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसी बीच ट्रंप की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कैंपेन के बीच उन पर कई बार हमले हुए लेकिन अब वे चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में यूएस सीक्रेट सर्विस ने उनकी सुरक्षा को और भी पुख्ता किया है. अब ट्रंप की सुरक्षा में एक रोबोटिक डॉग को शामिल किया गया है, ये डॉग ट्रंप की हिफाजत का जिम्मा उठाएगा.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की सिक्योरिटी में रोबोट डॉग को शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि ट्रंप की सिक्योरिटी में तैनात रोबोटिक डॉग, फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गश्त कर रहा है. इसे हाल ही में एस्टेट के लॉन में आराम से टहलते हुए देखा गया. इसके आसपास एक साफ वार्निंग ‘पालतू जानवर न पालें’ का बोर्ड लगा था. बता दें कि चुनावी कैंपेन के दौरान ट्रंप पर जो बार जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद ट्रंप के सिक्योरिटी अरेंजमेंट में मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है.
जानें कैसे काम करता है रोबोटिक डॉग
इस रोबोटिक डॉग को बोस्टन डायनेमिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इसमें मॉडर्न सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट-कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे निगरानी रखने में आसानी होती है. रोबोटिक डॉग को इसकी सर्विलांस और सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी ऑपरेशंस के लिए शामिल किया गया है. इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-
iPhone लवर्स को बड़ा झटका! अब नहीं मिलेंगे ये तीन मॉडल्स, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू