टेक्नोलॉजी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इसमें नए-नए तरीके के स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं. मार्केट में फोल्डेबल फोन, रोल होने वाले फोन आ रहे हैं. वहीं इसी बीच साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका ड्यूल स्क्रीन डिजाइन इसकी खासियत है. इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री क्लॉकवाइज रोटेट होती है, जिससे T-शेप डिजाइन बनता है. खास बात ये है कि आप दोनों स्क्रीन का यूज एक साथ कर सकते हैं. कीमत भारत में इस खास फोन की कीमत कंपनी ने 69,990 रुपये तय की है, जो इसके 128GB वेरियंट की प्राइस है. अभी फिलहाल इसका 256 GB वाला वेरिएंट यहां लॉन्च नहीं किया गया है. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें ऑरोर ग्रे और इल्यूजन स्काई शामिल हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 9 नवंबर से खरीद सकते हैं. स्पेसिफिकेशंस LG Wing एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं. जिसमें प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है जो एक फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का फुलएचडी+ G-OLED सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है. फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. [mb]1600241443[/mb] कैमरा अगर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल के एक और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये गिंबल मोशन कैमरा फीचर से लैस है जो सेकंडरी स्क्रीन में दिए गए वर्चुअल जॉयस्टिक के जरिए कैमरा ऐंगल कंट्रोल करता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है. OnePlus 8 Pro से होगी टक्कर LG Wing का मुकाबला OnePlus 8 Pro से माना जा रहा है. इसके 12GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. इस फोन में 30T रैप चार्ज के साथ 4,510mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स दिए हैं. [mb]1597146228[/mb] ये भी पढ़ें Diwali Sale: फ्लिपकार्ट की सेल आज से शुरू, बेहद सस्ते में मिल रहा आपकी जरूरत का ये सामान क्या आपके एंड्रॉइड फोन में भी आती हैं ये परेशानी? जानिए कैसे ठीक करें एंड्रॉइड मोबाइल