नई दिल्ली: आज 5 फरवरी 2019 है तो वहीं आज ही के दिन सेफर इंटरनेट डे भी है. इसी दो देखते हुए गूगल अपने यूजर्स को सही तरीके से ब्राउजिंग और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दे रहा है. सर्च इंजन जाएंट इसे #SecurityCheckKiya कैंपने के नाम से चला रहा है. गूगल अपने यूजर्स को अपना फोन और डेटा को सिक्योर रखने के साथ साथ कैसे सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन ब्राउजिंग करें इसकी भी जानकारी दे रहा है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही तीन तरीके बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.
कैसे अपने एंड्रॉयड फोन को रखें सुरक्षित
एंड्रॉयड यूजर्स को अगर सुरक्षित रहना है तो उन्हें सबसे पहले सभी एप्स को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना होगा. हर एंड्रॉयड डिवाइस गूगल प्ले प्रोटेक्स सर्विस के साथ आता है. सर्विस में 50 बिलियन एप्स को रोजाना स्कैन किया जाता है. जिससे आपके फोन में कोई वायरस न जाए. गूगल अपने यूजर्स को एक अलग तरह के पासवर्ड के साथ स्क्रीन को भी लॉक करने का ऑप्शन देता है. इससे ये होता है कि अगर आपने गलती से कहीं अपना फोन छोड़ दिया है तो कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर पाए.
थर्ड पार्टी एप्स से कैसे अपने डेटा को करें सिक्योर
थर्ड पार्टी एप्स अक्सर आपकी लोकेशन, कॉन्टैक्ट, कैमरा, माइक्रोफोन और स्टोरेज के बारे में जानकारी मांगते हैं. वहीं कई एप्स ऐसे हैं जिन्हें कई तरह के परमिशन चाहिए होते हैं. इसलिए हमेशा ये ध्यान रखें की कम से कम एक्सेस दें. ऐसा करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और फिर एप्स और नोटिफिकेशन और फिर एडवांस और अंत में एप परमिशन में जाकर एक्सेस दें.
कैसे अपने गूगल अकाउंट को रखें सुरक्षित
गूगल अकाउंट को इसलिए सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि इससे आपका जीमेल, डॉक और ड्राइव कनेक्टेड है. इसलिए हमेशा अपने अकाउंट को चेक करते रहें. इसके लिए आपको गूगल अकाउंट और फिर रन सिक्योरिटी चेक पर क्लिक करना होगा.
मोबाइल में आप जीमेल एप में जाकर टैप मेनू आइकन- सेटिंग्स- टैप आइडी- मैनेज यॉर गूगल अकाउंट- रन सिक्योरिटी चेक पर क्लिक कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने अकाउंट को काफी मजबूत और सुरक्षित बना सकते हैं.