भारत में आईफोन-12 और आईफोन-12 प्रो की बिक्री आज से शुरू हो गई है. लेकिन ये हैंडसेट उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को प्री-बुकिंग करा ली थी. कुछ दिन पहले ही आईफोन-12 की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी.


भारत में आईफोन-12 (64 GB) की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए रखी गई है जबकि 128 GB स्टोरेज में यह इस फोन की कीमत 84,900 रूपए रखी गई है. वहीं, 245 GB स्टोरेज में यह हैंडसेट 94,900 में उपलब्ध होगा.


जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन-12 प्रो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत  1,49,900 रुपए रखी गई है.


यूजर्स को दिया जा रहा खास ऑफर 


जानकारी के लिए बता दें कि ख़ास ऑफर के तहत पुराने हैंडसेट को बदलने पर 21,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, इस ऑफर का लाभ आप एप्पल के ऑफिसियल साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की ओर से भी आईफोन-12 और आईफोन-12 प्रो खरीदने पर 6000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही आप इस फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी आसानी से खरीद सकते हैं.


आईफोन-12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसके अलावा इस फोन में अल्ट्रा चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिला है. यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. कंपनी ने आईफोन-12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


ये भी पढ़ें :-


Xiaomi को पीछे छोड़ दो साल बाद फिर नंबर 1 बनी सैमसंग, जानें दोनों का मार्केट शेयर कितना प्रतिशत चढ़ा-गिरा


भारत में लॉन्च हुआ रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing, इस फोन से होगी टक्कर