भारत में iPhone XR की बिक्री शुक्रवार से होगी शुरू, जानें कितनी है कीमत
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि iPhone XR, 26 अक्टूबर से एप्पल के ज्यादातर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 64 GB, 128 GB और 256 GB में ये आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा.
नई दिल्ली: एप्पल के सबसे सस्ते iPhone XR की बिक्री भारत में शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है. कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि iPhone XR, 26 अक्टूबर से एप्पल के ज्यादातर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 64 GB, 128 GB और 256 GB में ये आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा.
iPhone XR की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है. इसके साथ ही लग्जरी iPhone XS और Xs Max भी लॉन्च हुआ है. एप्पल का कहना है, "इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी."
iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं. यह वॉटरप्रुफ है यानी ये कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
Huawei ने Apple से कहा, ऐसा होता है बड़े डिस्प्ले वाला बेजेल फोन
Youtube के वीडियो को MP3 में बदलने का सबसे आसान तरीका
Amazon Great Indian Festival Sale की 24 अक्टूबर को फिर होगी वापसी, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
देखें दुनिया भर की बड़ी खबरें