नई दिल्ली: CES 2019 यानी की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो जिसे टेक्नॉलजी के छेत्र में सबसे बड़ा ट्रेड इवेंट कहा जाता है. इसकी शुरूआत अमेरिका के लॉस वेगास में हो चुकी है. जहां सैमसंग, एलजी, सोनी, आसुस और दूसरे ब्रैंड्स अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स की झलकियां दिखा रहें हैं. इस दौरान हम टीवी, लैपटॉप, ऑडियो डिवाइस और दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च होते देख सकते हैं.


तो चलिए देखते हैं कि CES में पहले दिन किन 10 बेहतरीन प्रोडक्ट्स को किया गया लॉन्च


- सैमसंग 219 इंच का टीवी- सैमसंग ने इस दौरान 219 इंच का टीवी उतारा जिसे 'वॉल' के नाम से जाना जा रहा है. बता दें कि ये दुनिया का सबसे बड़ा टीवी है.


LG का 88 इंच का OLED टीवी- LG ने इस दौरान 88 इंच का OLED टीवी creme de la creme को लॉन्च किया है. यहां 88 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 8K रेजॉल्यूशन के साथ आता है.


Jabra Elite 85h हेडफोन- ये हेडफोन आपको 32 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. वहीं ये 40mm, 6 माइक्रोफोन और हैंड्स फ्री वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल के साथ आता है.


आसुस जेनबुक s130- एक तरफ जहां स्मार्टफोन में नॉच आने लगे हैं तो वहीं आसुस जेनबुक एस13 भी एक लैपटॉप लेकर आया है जिसमें नॉच दिया गया है. हालांकि कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.


सैमसंग Odyssey- एक ऐसा गेमिंग लैपटॉप जो 15 इंच का है और जिसमें Nvidia's RTX 2080 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ इसमें 8वां जेनरेशन हेक्साकोर इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.


Acer प्रिडेटर Nitron: Acer ने एक गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें इंटेल का हेक्साकोर 8वां जेनरेशन कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Nvidia RTX 2080 GPU और 32 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.


बेल्किन यूएसबी टाइप सी केबल- एपल अप्रूव्ड यूएसबी टाइप सी लाइटनिंग केबल को बेल्किन ने लॉन्च किया. जिनके पास नया आईफोन मॉडल है उनके लिए ये बेहतरीन खबर है.
Garmin वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक वॉच- सेलुलर एक्टिविटी को सपोर्ट करता है. यानी की कोई भी अपने स्मार्टफोन को छोड़ काम कर सकता है.


आसुस रॉग मदरशिप GZ700- ये मोस्ट पॉवरफुल रॉग लैपटॉप्स में से एक है.


हुवावे मेटबुक प्रो 13- एपल मैकबुक एयर को टक्कर देने वाला लैपटॉप है. इसमें फिंगरप्रिंट रीडर की भी सुविधा है.