सैन फ्रांसिसकोः सैमसंग का नया मेगा डिवाइस गैलेक्सी नोट8 इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाला है. इसे एपल आईफोन 8 को कड़ी टक्कर देने वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है. गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च होने की चर्चाओं के बीच दक्षिण कोरियाई कंपनी ने खुद ही नोट 8 की एक तस्वीर शेयर की है.


 


सैमसंग एक्सेनोस की टीम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें कंपनी के नए प्रोसेसर ‏एक्सेनोस 9 चिप भी नजर आ रही है. ये चिपसेट प्रोसेसर सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में भी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन इस ट्वीट में जिस स्मार्टफोन को दिखाया गया है वो गैलेक्सी S8 नहीं है. उम्मीद है कि ये गैलेक्सी नोट 8 है. जो दिखने में गैलेक्सी S8 से पतला है. ये तस्वीर हाल ही में लीक हुई गैलेक्सी नोट 8 की तस्वीर से काफी मलती-जुलती है.


इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का आने वाले गैलेक्सी नोट कंपनी का सबसं मंहगा फैबलेट होगा जिसकी कीमत 900 डॉलर हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नोट 8 में 6.2 इंच का डिस्प्ले, ड्यूअल कैमरा, 3,300mAh की बैटरी, एक्सीनोस 8895 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होगा.


जहां तक सॉफ्टवेयर का सवाल है, सैमसंग ने जाहिर तौर पर स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटॉस्किंग में सुधार किया है, जिसके साथ एस पेन दिया जा रहा है और वह अधिक क्षमताओं से लैस है. इस डिवाइस की स्क्रीन हमेशा ऑन रहेगी. नोट 8 काले, ब्लू और सुनहले रंगों में उपलब्ध होगा.