Samsung और Oppo ने अपने इन स्मार्टफोन्स के घटाए दाम, जानें- क्या है नई कीमत?
स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सैमसंग और ओप्पो ने अपने कई मॉडल की कीमत कम की है. इन कंपनियों ने अपने किन फोन के दाम घटाए हैं आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनियां सेल बढ़ाने के लिए अपने हैंडसेट्स पर हजारों रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं. सैमसंग से लेकर ओप्पो तक इन कंपनियों पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास इन सस्ते हुए फोन को लेने का शानदार मौका है. आइए जानते हैं किन-किन स्मार्टफोन पर ऑफर मिल रहा है.
Samsung Galaxy Z Flip
सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप पर कंपनी सात हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस फोन की असली कीमत 1,15,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज दी गई है.
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Samsung के इस फोन पर करीब चार हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वैसे तो फोन की कीमत 41,999 रुपये है, लेकिन छूट के बाद इसे 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें 6जीबी रैम दी गई है.
Oppo Reno 3 Pro
Oppo Reno 3 Pro पर कंपनी दो हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद 31,990 रुपये वाला ये फोन 29,990 में मिल रहा है. मीडिया टेक हीलियो प्रोसेसर वाले इस फोन में आठ जीबी रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Oppo F15
Oppo F15 स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से एक हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इस फोन के दाम 19,990 रुपये से घटकर 18,990 रुपये हो गए हैं. ओप्पो के इस फोन में मीडिया-टेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में आठ जीबी रैम दी गई है. साथ ही इसमें चार रियर कैमरे भी दिए गए हैं.
Oppo Reno 2F
Oppo के इस फोन के दाम भी दो हजार रुपये तक घटाए गए हैं. 25,990 रुपये में मिलने वाला ये फोन अब 23,990 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Nokia 5310: क्या इस आइकॉनिक मोबाइल फोन का जादू एक बार फिर चलेगा? जानें दमदार बैटरी के साथ सैमसंग ला रहा Galaxy M41, Motorola के इस फोन से होगी टक्कर