सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 8,000 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे पाएं ऑफर?
दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्राहकों को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की सीरीज पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है.
नई दिल्लीः सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को पेटीएम मॉल के साथ भागीदारी का ऐलान किया है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्राहकों को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की सीरीज पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. यह कैशबैक ऑफर गैलेक्सी नोट8, गैलेक्सी S8 प्लस, गैलेक्सी S8, गैलेक्सी C9 प्रो, गैलेक्सी C7 प्रो और गैलेक्सी J5 प्राइम डिवाइसों पर उपलब्ध है.
कैसे पाएं ऑफर? गैलेक्सी स्मार्टफोन पर इस कैशबैक ऑफर को पानेके लिए ग्राहकों को सैमसंग आउटलेट्स तक जाना होगा. जहां गैलेक्सी स्मार्टफोन चुनकर 'पेटीएम मॉल क्यू आर कोड' को स्टोर में स्कैन कर भुगतान करना होगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की अभी बाजार में कीमत 66,990 रुपये है. वहीं गैलेक्सी S8 प्लस, गैलेक्सी S8 की कीमत 58,800 और 62,990 रुपये है. इसके अलावा गैलेक्सी C9 प्रो की बाजार में कीमत 29,500 रुपये है वहीं गैलेक्सी C7 प्रो को 24,489 रुपये में खरीद सकेंगे. गैलेक्सी J5 प्राइम की बात करें तो ये अभी बाजार में 9,190 रुपये में उपलब्ध है.