नई दिल्लीः सैमसंग अपने पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. कुछ वक्त पहले Geekbench लिस्टिंग में ये बात सामने आई थी सैमसंग के इस फोन का मॉडल नंबर SM-J260 होगा. अब इस सैमसंग के एंड्रॉयड गो फोन को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन से परदा उठा है.


Techiedrive की एक रिपोर्ट के मुताबिक नया सैमसंग एंड्रॉयड गो फोन काफी कुछ नोकिया के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन नोकिया 1 जैसा होगा. सैमसंग के इस फोन में 1 जीबी की रैम दी जा सकती है जैसा कि नोकिया 1 में दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. नोकिया 1 की स्टोरेज पर नजर डालें तो इसमें 8 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


सैमसंग का एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन नोकिया 1 के मुकाबले थोड़ी बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है जो सुपर एमोलेड होगी वहीं नोकिया 1 की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. सैमसंग का ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आ सकता है. यही कैमरा स्पेसिफिकेशन नोकिया 1 में भी दिया गया है. सैमसंग का ये फोन 2,600mAh की बैटरी के साथ आ सकता है.


नई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस एंड्रॉयड गो फोन को तीन मॉडल नंबर M-J260F, SM-J260M और SM-J260G से टेस्ट किया गया है.


हालांकि , सैमसंग ने अपने एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन को लेकर अब कोई कंफर्मेशन, लॉन्च तारीख की जानकारी नहीं दी है. जैसा हम आपकोबचा चुके हैं कि एंड्रॉयड गो, गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो का ही अफोर्डेबल वर्जन है जिसे सस्ते स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मकसद है कि सस्ते स्मार्टफोन यूजर को बेहतर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मुहैया कराया जा सके.