नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन टेक जाएंट सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018). हालांकि कंपनी ने दोनों फोन्स को लेकर फिल्हाल कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन हां कंपनी ने इतना जरूर कहा है कि दोनों फोन अमेरिका में रिटेलर और करियर पार्टनर्स की मदद से रोलआउट किए जाएंगे.


सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) में 5.0 इंच का HD डिस्प्ले और 5.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स का है.



स्पेसिफिकेशन


सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) के पीछे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर लेंस f/1.9 का है वहीं साथ में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर लेंस पर काम करता है.


गैलेक्सी जे7 (2018) की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया जो f/1.7 अपर्चर लेंस पर काम करता है. वहीं फोन के आगे भी 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर पर काम करता है. कंपनी का ये भी कहना है कि फोन में बड़ी बैटरी दी गई है लेकिन बैटरी की कैपेसिटी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.


सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) दोनों सैमसंग नॉक्स इंटिग्रेशन के साथ आएंगे. वहीं हैंडसेट में सैमसंग प्लस एप दिया जाएगा जो कस्टमर केयर सपोर्ट और दूसरे फीचर्स जैसे लाइव वॉयस चैट, कम्यूनिटी सपोर्ट, टिप्स और दूसरी चीजें शामिल हैं.


सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जस्टिन डेनीसन ने कहा कि जब बात स्मार्टफोन्स की होती है तो हमें पता होता है कि एक ही साइज पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएगा. गैलेक्सी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे वो हर यूजर के हाथों में अच्छे से फिट बैठ जाए. जे3 में हाई क्वालिटी फीचर्स हैं तो वहीं फोन की कीमत भी शानदार है. वहीं जे7 में बड़ा hd स्क्रीन दिया है जिसमें एडवांस कैमरे के साथ कई ऐसी चीजें हैं जो एक यूजर को चाहिए.