Samsung ने Xiaomi को छोड़ा पीछे, बना भारत का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड
स्मार्टफोन मार्केट का ग्रोथ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और अब ये 18 प्रतिशत तक पहुंच चुका है जहां सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 29 प्रतिशत का है.
नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन मार्केट की टक्कर दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बार भारत की नंबर 1 मोबाइल फोन कंपनी शाओमी को सैमसंग ने हराकर टॉप स्पॉट पर कब्जा कर लिया है. ये रिपोर्ट काउंटरप्वाइंट की तरफ से आई है.
रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि स्मार्टफोन मार्केट का ग्रोथ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और अब ये 18 प्रतिशत तक पहुंच चुका है जहां सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 29 प्रतिशत का है. बता दें कि ये पिछले क्वार्टर से 5 प्रतिशत ज्यादा है. सैमसंग के बाद शाओमी दूसरे नंबर पर 28 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ है. चीनी कंपनी शाओमी पिछले 1 सालों में काफी उपर गई है. साल 2017 के क्वार्टर 2 की अगर बात करें तो शाओमी के मार्केट शेयर 16 प्रतिशत का था.
सैमसंग और शाओमी के बाद तीसरे स्थान पर वीवो है तो वहीं चौथे स्थान पर ओप्पो और पांचवे पर ऑनर. तीनों कंपनियों के मार्केट शेयर 12, 10 और 3 प्रतिशत है. साल 2017 में जहां ऑनर में 1 प्रतिशत का उछाल देखा गया तो वहीं ओप्पो 10 प्रतिशत के साथ बराबरी पर रहा और वीवो को 1 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इस मामले में टॉप 5 ब्रैंड ने स्मार्टफोन के कुल मार्केट पर 82 प्रतिशत का कब्जा किया है जिसमें वनप्लस 284 प्रतिशत के साथ नंबर 1 है तो वहीं ऑनर 188 प्रतिशत और शाओमी 112 प्रतिशत.