Xiaomi को पीछे छोड़ दो साल बाद फिर नंबर 1 बनी सैमसंग, जानें दोनों का मार्केट शेयर कितना प्रतिशत चढ़ा-गिरा
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की तीसरी तिमाही में सैमसंग के पास 24 प्रतिशत का मार्केट शेयर है. वहीं Xiaomi का मार्केट शेयर 23 प्रतिशत तक का है.
भारतीय मोबाइल बाजार में एक बढ़कर एक कंपनियों के चलते कंप्टीशिन और भी ज्यादा टफ हो गया है. हर कंपनी सस्ते दाम में लेटेस्ट फीचर्स देकर बाजार में अपना सिक्का जमाना चाहती है. हमारे देश में कई ऐसी चाइनिज मोबाइल कंपनियां हैं जिन्होंने कई सालों से बाजार पर पूरी तरह से कब्जा जमा रखा है. इसमें शाओमी दो साल से टॉप कर रही है, लेकिन इस बार साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने शाओमी को पीछे छोड़ दिया है.
Xiaomi का मार्केट शेयर गिरा एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की तीसरी तिमाही में सैमसंग के पास 24 प्रतिशत का मार्केट शेयर है. वहीं Xiaomi का मार्केट शेयर 23 प्रतिशत तक का है. इसके अलावा पिछले साल की तीसरी तिमाही के अनुसार Xiaomi का मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है. माना जा रहा है भारत और चीन के बीच हुए विवाद के चलते ऐसा हुआ है.
दो साल से Xiaomi है टॉप पर आपको बता दें कि पिछले दो सालों से शाओमी ने सैमसंग को पीछे छोड़ रखा था, लेकिन अब सैमसंग शाओमी को पीछे छोड़ नंबर वन बन गई है. हालांकि माना जा रहा है कि ये स्थिति ज्यादा लंबे समय तक रहने की उम्मीद नहीं है. माना जा रहा है शाओमी एक बार टॉप पर आ सकती है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस फेस्टिव सीजन शाओमी ने अच्छी सेल की है.
ये भी पढ़ें
OnePlus 8 Pro की टक्कर वाले ASUS के इस फोन पर मिल रहा धांसू ऑफर, हाथ से न जानें दें मौका पब्लिक प्लेस पर भूलकर भी चार्ज न करें स्मार्टफोन, डेटा चोरी कर हैकर्स कर सकते हैं अकाउंट साफ, ऐसे करें बचाव