नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी ए8 को दिसंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का पहले हैंडसेट था जो डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आया था. लेकिन अब सैमसंग ब्रॉजील पर ये आरोप लगे हैं कि उसने गेट्टी इमेज के कुछ स्टॉक फोटो का अपने फ्रंट कैमरे सेटअप के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था. स्टॉक फोटो को सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 2015 में पोस्ट किया था. वहीं कंपनी ने उन ट्वीट्स को भी डिलीट कर दिया जिसने इस फोटो को लेकर सवाल उठाएं थे.


फोटो को लेकर खुलासा होने के बाद सैमसंग ने जवाब दिया कि फोटो को इंटरनली किसी ने खींचा था. वहीं कुछ ट्वीट्स में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि जब सैमसंग गैलेक्सी ए8 से इतनी बेहतरीन फोटो क्वालिटी नहीं आ सकती.


गैलेक्सी ए8 में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. दोनों सेंसर्स में लाइव फोकस फीचर और सेल्फ पोट्रेट की सुविधा दी गई है. बैक में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 5.6 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. वहीं फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर SoC है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.


एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक सैमसंग इकलौती ऐसी कंपनी नहीं है जो यूजर्स को स्टॉक इमेज के जरिए गुमराह कर रही है. बल्कि इससे पहले यानी की साल 2016 में हुवावे के ऊपर भी ये आरोप लग चुका है कि उसने कैनन DSLR से फोटो खींच कर ये बताया था कि उसे हुवावे पी9 से लिया गया था.