चीटिंग करते हुए पकड़ा गया Samsung, गैलेक्सी A8 स्मार्टफोन में DSLR फोटो का किया इस्तेमाल
इसके बाद Djudjic ने सैमसंग मलेशिया और सैमसंग ग्लोबल टीम को कांटैक्ट किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए इमेज पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि ये तस्वीर सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन से ही ली गई है.
नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग एक बार फिर खबरों में हैं लेकिन इस बार गलत कारणों की वजह से. दरअसल कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के विज्ञापन के लिए DSLR से खींचे गए फोटो का इस्तेमाल किया है. DIY फोटग्राफी के अनुसार सैमसंग ने इस फोटो का इस्तेमाल अपने आने वाले फोन यानी की गैलेक्सी ए8 स्टार के लिए किया है. स्मार्टफोन मेकर ने इस फोटो को विज्ञापन में बोकेह कैमरा मोड के तौर पर दिखाया है.
फोटोग्राफर Dunja Djudjic जिन्होंने इस फोटो को खींचा उनको बाद में EyeEm की तरफ से नोटिफाई किया गया है कि उनकी तस्वीरों को गेट्टी पर बेचा जा रहा है. इमेल आने के बाद उन्होंने इस पर रिसर्च किया और जब पाया कि सैमसंग ने इस फोटो का इस्तेमाल अपने विज्ञापन में किया है तो वो चौंक गई. Djudic ने EyeEm को संपर्क किया और पूछा कि क्या सैमसंग ने इस तस्वीर को खरीदा है जिसके बाद कंपनी ने कहा कि उनके पास अभी तक सेल्स डेटा नहीं आए हैं.
इसके बाद Djudjic ने सैमसंग मलेशिया और सैमसंग ग्लोबल टीम को कांटैक्ट किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए इमेज पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि ये तस्वीर सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन से ही ली गई है. बता दें कि इससे पहले चीनी कंपनी हुवावे पर भी ऐसा आरोप लग चुका है.